- Call +91.22.23881724/23893165
- Mail director[dot]fwtrc[at]nic[dot]in
राष्ट्रीय जन स्वास्थ्य प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान
न्यू पनवेल, नवी मुंबई में नया परिसर संस्थान की गतिविधियों के विस्तार एवं चिकित्सा और पैरामेडिकल कर्मियों के लिए प्रशिक्षण की गुणवत्ता और इसकी मात्रा को बढाने के लिए बेहतर बुनियादी ढांचे के साथ स्थापित किया गया है | वर्ष 2007 में श्रीमती पानाबाका लक्ष्मी तत्कालीन राज्यमंत्री (स्वास्थ्य) भारत सरकार द्वारा आधारशिला रखी गयी थी | न्यू पनवेल परिसर का निर्माण कार्य पूर्ण हो चूका है एवं इसे दिसंबर 2019 से क्रियाशील कर दिया गया है | 22 फ़रवरी 2020 को माननीय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन द्वारा नवीन संस्थागत एवं छात्रावास भवन का उदघाटन किया गया |
न्यू पनवेल परिसर का बुनियादी ढांचा –
नए परिसर में ग्राउंड + 2 मंजिल संस्थागत ब्लॉक और ग्राउंड + 1 मंजिल छात्रावास ब्लॉक शामिल है |
उपलब्ध सुविधाएं इस प्रकार है-
अ. संस्थागत ब्लॉक:
(i) कक्षा / व्याख्यान कक्ष : 6
(ii) जैव रसायन प्रयोगशाला
(iii) सम्मलेन कक्ष
(iv) सार्वजनिक स्वास्थ्य संग्राहालय
(v) छोटा सभागार
(vi) श्रव्य दृश्य कक्ष
(vii) विभागीय पुस्तकालय
(viii) कंप्यूटर प्रयोगशाला
(ix) नैदानिक इकाई
ब. छात्रावास ब्लॉक:
छात्रावास ब्लॉक में मेस सुविधा के साथ उपलब्ध पुरुष और महिला दोनों छात्रों के लिए द्वी साझा आधार पर 23 छात्रावास के कमरे हैं |
स. अतिथि कमरा : 2 अतिथि कमरे